दोस्तों जिंदगी में रोमांस का होना भी जरुरी है तभी हमारी जिंदगी खुशाल बन पायेगी डेली के बोरिंग लाइफ से आप भी परेसान हैं तो इन रोमांटिक शायरी को एक बार जरुर देखें । आप भी अपने प्रेमी को रोमांटिक शायरी भेजकर उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं । तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है । क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहद खुबसूरत रोमांटिक शायरी लेके आये हैं जो आपके पार्टनर के दिल को छूं जाएँगी इन Romantic Shayari in Hindi को आप अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।
New Romantic Shayari
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है !
जब मुझे प्यास लगती हैं न,
तो आपके रसीले,
होठों की बहुत याद आती है !
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना !
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं !
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक
जमाने की हर बात होती,
तो बस मैं होता तुम होती,
और सारी रात बरसात होती !
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
दिन बदलेंगे साल बदलेगा,
लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा !
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फिक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !
न कोई जिद है ना कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें !
Shayari Romantic Hindi
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम,
जिन्दगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब हमें दिखा गए हो तुम !
हर बार दिल से ये पैगाम आए
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए !
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !
हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो,
पास होती हो तो थम सी जाती हैं,
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं !
धड़कने आजाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो !
इश्क है या इबादत,
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता !
बेचैन इस कदर था कि सोया न रात भर,
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर !
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर गुजरा हुआ जमाना !
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है !
कैसे करूं मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
सांसों का भी कोई हिसाब रखता है क्या !
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाएं सबसे !
चल करीब आकर एक दूसरे के,
तुम हमारे और हम तुम्हारे हो जाते है,
लगी है दोनों के दरमियां प्यार की आग,
लिपट के उसमें चल एक हो जाते हैं !
रोमांटिक शायरी
मैं तुम्हें मुकद्दर की लकीरों से चुरा लूंगा,
तुम एक बार मेरा होने का दावा तो करो !
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए
क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी जिन्दगी हो तुम !
तुम्हारी Lovely आँखों ने,
हमें ऐसे Attract किया,
की सबको Neglect करके,
तुम्हे ही सेलेक्ट किया !
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम !
मोहब्बत में तेरी हम,
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे !
जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे वो तकदीर मेरी हो !
जिन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू !
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
उसकी हम पर मर्जी नहीं,
हुकुमत चलती है !
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !
जो उसकी आँखों से बयां होते हैं,
वोह लफ्ज किताबो में कहाँ होते हैं !
जान है मुझे जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी !
मोहब्बत की बात जहाँ जहाँ आती है,
तेरी कसम तेरी बहुत याद आती है !
Romantic Shayari for GF
मोहब्बत की कसम तुम पर,
बहुत मरते हैं हम,
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे,
हमने खाई हैं ये कसम !
यू ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब,
मस्त रहना है तो दिल से इश्क कीजिए !
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें !
मत जाया करो अकेला छोड़कर हमे,
मालूम है ना तुम बिन कितने अकेले हैं !
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीन,
यार मिला हमको लव यू बेबी !
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !
मीठी सी बाते करके वो,
हमे अपने प्यार में फसा देता है,
इसी अंदाज से हर बार,
वो मेरा दिल चुरा लेता है !
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
मेरी हर ख्वाहिश हो तुम ,
मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम,
तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को,
पर मेरी जिंदगी, मेरे जीने की वजह हो तुम !
तोड़ना होता तो रिश्ता हम ना बनाते उम्मीद ना होती,
तो हम सपने नहीं सजाते इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते !
खुशबु तेरी मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज यहाँ तक आई हैं !
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे !
आरजू है कि उसकी हम हर नजर देखा करें,
वो ही अपने सामने हो हम जिधर देखा करें,
एक तरफ हो सारी दुनिया, एक तरफ सूरत तेरी,
हम तुझे दुनिया से होकर, बेखबर देखा करें !
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें !
सिर्फ तुम्हें देख कर ही ये एहसास हुआ,
कोई है जो सिर्फ मेरा है !
कुछ खास नहीं है इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है !
गलतियां मेरी सारी माफ किया करो,
रूठने से अच्छा तो डांट लिया करो !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Romantic Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इन शायरी को अपने प्रेमी को शेयर जरुर करें इस से आपकी Girlfriend/Boyfriend इम्प्रेस हो जायेंगे साथ ही आपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)