दोस्तों जीवन एक बार मिलता है बार-बार नहीं जिंदगी बहुत खूबसूरत है बस इसे जीने का तरीका सबका अलग-अलग होता है कोई अपनी लाइफ सही से जीता है तो कोई अपनी लाइफ में भटकता रहता है । हमें अपनी लाइफ को एक दिशा दिखानी है बस जिंदगी अपने आप सही रस्ते पर जाती है ।
दोस्तों आज हम जिंदगी पर कुछ शायरी लाये हैं जो अपको अपनी जिंदगी में बहुत काम आने वाली हैं । जिंदगी की ये खास शायरियाँ आपको आपकी जिंदगी का एक सही रास्ता बताने में जरुर काम आ सकती हैं इनसे आपको थोडा बहुत प्रेरणा जरुर मिलेगी । जब भी हम अपनी लाइफ का कोई भी निर्णय लेते हैं तो हमें बहुत सूज बुज के लेना चाहे ताकि हमें आगे जिंदगी में कोई परेशानी न आये ।
इस पोस्ट में हमने Life Shayari in Hindi के साथ-साथ जिंदगी शायरी फोटो भी अपलोड की हैं । इन्हें आपको भी जरुर देखना चाहे और अपने दोस्तों को भी भेजना चाहे जिंदगी की ऐसी खास शायरियाँ ।
Best Zindagi Shayari
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा !
जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !
उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा !
अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी,
दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !
“ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !
Life Shayari in Hindi
जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे !!
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए !
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा !
Zindagi Shayari in Hindi
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू !
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !
जिंदगी पर शायरी
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !
मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी,
अब वो खुद से करते हैं !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !!
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
जिंदगी जीनी है तो हर,
हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,
में रहना सीख लो !
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,
जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !
दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी
हर रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी,
आदमी औरों का मोहताज है !
Zindagi Shayari in Hindi
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !
जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी जिन्दगी में हर कोई गुरु निकला !
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी,
जो भी दिया है वही बहुत है !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।
इजाजत हो तो मैं तस्दीक कर लूँ तेरी जुल्फों से,
सुना है जिंदगी इक खूबसूरत दाम है साकी !
आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को,
ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिन्दगी !
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कमबख्त जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है !
बेमतलब की जिन्दगी बेमतलब के रिश्ते,
इन्ही में हम हर रोज पिसते है !
बदनाम तो बहुत हूँ
मैं इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने में,
कौन सा किस्सा आया है !
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम,
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Zindagi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें और यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें अपनी राय कमेन्ट में दे सकते हो । (धन्यवाद)