विश्वास एक ऐसी चीज है जो रिश्ते को मजबूत और कायम रखने के लिए विश्वास होना बहुत जरुरी है । भरोंसा (विश्वास) इंसान को किसी न किसी पर भरोसा होता है फिर चाहे वह एक दोस्त हो या फिर पति पत्नी हो हमें एक दुसरे पर भरोसा रखना चाहे हमें कभी किसी का भरोसा नही तोड़ना चाहे एक बार यदि हम किसी का भरोसा थोड देते हैं तो फिर वह इंसान हमपे कभी भरोसा नही करता चाहे हम सच भी बोले तब भी उस से हमारा भरोसा टूट जाता है ।
इसी लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Bharosa Shayari in Hindi लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आएगी ।
Best Bharosa Shayari Hindi
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था,
तालों की ईजाद से पहले सिर्फ भरोसा होता था !
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
भरोसा एकमात्र सहारा है,
जिसपे दो लोग टिके रहते है !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
झूट पर उस के भरोसा कर लिया,
धूप इतनी थी कि साया कर लिया !
भरोसा शायरी हिंदी
किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !
जहाँ भरोसा हो वह कसमों,
वादों की कोई जगह नहीं होती !
दिल की सरहद को तुम पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
में माफ़ तो हर बार करता हूँ !
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ,
ठीक ही बताया था !
ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !
विश्वास पर शायरी
हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!
भरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरके चलना है
अपने ही पैरो पर !!
भरोसा काच की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाने पर,
कितना भी जोड़ लो,
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा !
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
भरोसा सब पर करो पर सावधानी से,
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी,
जीभ काट लेते हैं !!
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !
बहुत खामोशी से टूट गया,
वह एक भरोसा जो तुझ था !
भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने जो तुम या,
मैं समझो वो इशारा कर दिया मैंने किनारा,
करने वालों से किनारा कर लिया मैंने,
सिर्फ तुम्हारा भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने !
भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी और सबसे भी,
एक भावना जो एक बार टूट जाए फिर,
चाहे जितने भी जतन करो नहीं जुड़ती !
कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना,
मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना !
साथ खाने से समोसा,
बढ़ जाता है भरोसा !
या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है,
या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को !
रिस्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिस्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी में साथ दे,
रिश्ते वो हे जो अपनेपन का अहसास दे !
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,
दूसरा अपने आप उड़ जाता है !
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है,
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Bharosa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें और यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेन्ट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)