अलविदा सब्द जितना आसान कहना है उतना है नही हर रिश्ता अहम होता है और उससे भी ज्यादा अहम होता है उस रिश्ते से बंधा इंसान वह कैसा है और वह आपके साथ कैसे रहता है । यही वजह है कि किसी अपने या करीबी के दूर जाते वक्त यह जुदाई काफी दर्द देती है। जिसको हम बयाँ नही कर सकते इसी लिए हम लाये हैं आपके लिए Alvida Shayari in Hindi जिनको भेज कर आप अपना हाल ए दिल बयाँ कर सकते हो ।
इस पोस्ट में हमने Alvida Shayari Status आदि डाले हैं इनको आप जरुर पड़ना और अच्छे लगे तो शेयर करना ।
अलविदा शायरी इन हिंदी
कह दिया उसने अलविदा
जिसने कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नहीं था।
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये !
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम !
अलविदा ए गम ए यार तेरी जान छोड़ दी हमने,
लिख कर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने !
Alvida Shayari
हर पल घुट-घुट के जीता हूँ,
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ !
अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं !
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या !
उसे अलविदा कह कर मैं खुश था,
क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !
मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त,
इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने !
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !
बेशक अब हम दोनों जुदा है पर,
अब भी कुछ है बाकी जिससे ये रिश्ता जुड़ा है !
लिपट लिपट कर कह रही है,
ये आखरी शाम अलविदा कहने से पहले,
एक बार गले तो लगा लो !
Alvida Shayari For Girlfriend
बहुत अच्छी लगी हमे उसकी ये अदा,
पहले अपनापन फिर इश्क मोहब्बत और फिर अलविदा !
तुमसे हमको कहनी है वह बात आखिरी है,
पता नहीं फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे,
शायद तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी है ।
अलविदा कह दिया उन्हे,
जिनसे कभी जुदा होने के,
बारे मे सोचा भी नही था !
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया !
रुक सी गयी है जिन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तुम ने अलविदा कहा था !
Alvida Shayari 2 Line
पास थे तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें !
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !
ना करना हमसे प्यार का फिर झुठा वादा,
माँगी है आज दुआ के तुझे भुल जाएँ हम !
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
नहीं चाहिए हमें किसी की,
झूठी हमदरदी हम खुश है अपनी,
तकलीफो के साथ !
हाथ पकड़ कर उसे छोड़ कर आने की हिम्मत नहीं,
अंदर मेरे तो निगाहों से जहाँ तक छोड़ सकते थे छोड़ आए !
ना हमें अब कभी आवाज देना और ना मुड़कर आना,
सीखा है हमने बड़ी मुश्किलों से अलविदा कहना !
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों,
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया !
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये !
खिड़की पुकारती है जाने वालों को,
जिसे दरवाजा कह देता है अलविदा !
रुक सी गयी है जिन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तुने अलविदा कहा था !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Alvida Shayari in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो कमेंट करके बताना जरुर और शेयर भी जरुर करें ।