Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी

प्यार एक बहुत ही खुबसूरत रिश्ता है लेकिन जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो और वह इंसान आपका दिल थोड दे तो दिल पे क्या गुजरती है ये उस इंसान से बेहतर कोई नही जान सकता जिसका दिल टुटा हो इस समय इंसान बहुत टूट जाता है और उसे हर जगह अपने बीते दिनों की याद आती है वह चाह के भी उसे भुला नही पाता है । इसी लिए हम आज आपके लिए लाये हैं Breakup Shayari in Hindi इनकी मदत से आप अपने दिल का हल दूसरों तक बंया कर सकते हो ।
इस पोस्ट में हमने ब्रेकअप शायरी उपलोड किये हैं इनको आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें हैं ।

New Breakup Shayari Hindi

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!

Breakup Shayari Image

 

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!

 

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !

Breakup Shayari Hindi Image

 

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !

 

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !

Breakup Shayari

 

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !

 

खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!

Breakup Shayari in Hindi Image

 

दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !

Breakup Shayari in Hindi

शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!

Breakup Shayari in Hindi

 

कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!

 

आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!

Breakup Shayari in Hindi

 

मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !

 

बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !

Sad Breakup Shayari in Hindi

 

हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!

 

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !

Breakup Shayari in Hindi

 

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !

ब्रेकअप शायरी हिंदी

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !

Breakup Shayari Hindi Main

 

अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !

 

मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है !!

Breakup Shayari in Hindi

 

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलो को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !

 

मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !

 

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !

 

अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है !

 

मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !

 

मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !

 

ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !

 

तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,
वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है !

 

बस तेरी यादों से ही है तारीफ ,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे,
अजनबी सा लगता है !

Hindi Breakup Shayari

वो दोस्त अक्सर चुप रहते हैं,
जो दोस्ती बचाना चाहते हैं,
जो दोस्ती तोड़ना चाहते हैं,
छोटी-छोटी बात पर बोलते ही रहते हैं !

 

ऐब मुझमें तलाशना भूल जाएंगे लोग,
तोहफे में अगर उनको मैं आईना देदूँ !

 

आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले,
मोहब्बत एक गुनाह है ये तो समझ गए
काश कोई रोक लेता,
ये मोहब्बत होने से पहले !

 

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया !

 

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !

 

एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी ऐ मोहब्बत,
तूने इतनी बेरहमी से मारा है हमको !

 

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं !

 

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराजगी में आबाद कोई और था !

 

हर याद जिंदगी की भुलाई नहीं जाती,
अपनों से दुश्मनी कभी निभाई नहीं जाती,
वो हैं दिल के मेरे इतने करीब,
कि दूर जाकर भी उनसे तन्हाई मिटाई नहीं जाती !

 

इन्तजार के सहारे जिए जा रहा हूँ
ये कैसी दिल्लगी मै किये जा रहा हूँ
मुझको तेरे इन्तजार सिला मिल गया है,
एक तरफ़ा प्यार का सिला मिल गया है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Breakup Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं ।

Leave a Comment